इम्युनिटी बढ़ाने से लेकर कैंसर रोकने तक आंवला है जीवन रक्षक Gooseberry Amla is life saving from increasing immunity to preventing cancer


आजकल स्वाद में कसैला आंवला बाजार में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। यह हमारे स्वास्थ्य के लिए अत्यंत उपयोगी फल है। इसके गुणों के कारण ही इसे अमृतफल कहा गया है। 
 आंवले में विटामिन सी की प्रचुरता होती है और इसमें संतरे से भी लगभग 20 गुना अधिक विटामिन सी होता है। आंवला रक्त साफ करता है, हाजमे को दुरुस्त करता है। मानसिक विकास में सहायता देता है और शरीर को रोगों से मुक्त करता है। आंवला पीलिया, एसिडिटी और तपेदिक में भी लाभप्रद है।
 अलग-अलग तरह से इसका प्रयोग करने से अलग-अलग बीमारियों में इसके प्रभाव चमत्कारिक होते हैं। एक तोला आंवले का चूर्ण रोज दूध के साथ लेने से रक्त शुद्ध होता है और त्वचा संबंधी रोग दूर होते हैं।
 रात को सोते समय रोज आंवले का चूर्ण शहद या पानी से लेने से पेट साफ रहता है और आंखों से संबंधित रोगों में लाभ मिलता है। सूखे आंवले को शुद्ध घी में तलकर पीस लें, इस चूर्ण का सिर पर लेप करने से नकसीर में लाभ मिलता है।
 सूखे आंवले के चूर्ण को चमेली के तेल में मिलाकर लगाने से खुजली दूर हो जाती है। आंवले का रस उपयोग करने पर पेट के कीड़े नष्ट हो जाते हैं। आंवले को चबाने से दांत मजबूत होते हैं और इसका रस दांतों पर लगाने से पायरिया में लाभ मिलता है। भोजन को पचाने और मुंह को साफ करने के लिए आंवले की सुपारी का उपयोग किया जाता है।
डायबिटीज के मरीजों के लिए आंवला बहुत काम की चीज है। पीड़ि‍त व्यक्ति अगर आंवले के रस का प्रतिदिन शहद के साथ सेवन करे तो बीमारी से राहत मिलती है। 
एसिडिटी की समस्या होने पर आंवला बेहद फायदेमंद होता है। आंवले का पाउडर, चीनी के साथ मिलाकर खाने या पानी में डालकर पीने से एसिडिटी से राहत मिलती है। इसके अलावा आंवले का जूस पीने से पेट की सारी समस्याओं से निजात मि‍लती है।
पथरी की समस्या में भी आंवला कारगर उपाय साबित होता है। पथरी होने पर 40 दिन तक आंवले को सुखाकर उसका पाउडर बना लें, और उस पाउडर को प्रतिदिन मूली के रस में मिलाकर खाएं। इस प्रयोग से कुछ ही दिनों में पथरी गल जाएगी।
रक्त में हीमोग्लोबिन की कमी होने पर, प्रतिदिन आंवले के रस का सेवन करना काफी लाभप्रद होता है। यह शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण में सहायक होता है, और खून की कमी नहीं होने देता।
EMBLICA Aonla Phyllanthus emblica Indian gooseberry


फील्ड और Office कार्यों के लिए पार्ट / फुलटाइम हर आयु के मेल / फीमेल चाहिएं - वेतन, कमीशन 3000-30,000 रु.
रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित समाचार पत्र एवं न्यूज वेबसाइट्स को फील्ड वर्क और कार्यालयी कार्यों के लिए फुल और पार्टटाइम, कम या अधिक पढ़े-लिखे किशोर, किशोरियां, विद्यार्थी, गृहणियां, युवक-युवतियां और हर आयु वर्ग के महिला अथवा पुरुष वर्कर चाहिएं। 3,000 रु. से लेकर 30,000 रु. तक वेतन एवं कमीशन तथा पे्रसकार्ड की सुविधा उपलब्ध है। अपना व्हाट्सऐप नंबर या ईमेल एड्रेस हमें मेल या व्हाट्सऐप कर दें। इसके बाद हम आपको एक फार्म भेजेंगे, जिसको भरकर आपको हमें भेजना होगा। आपका सेलेक्शन होने पर आपको सूचना भेजी जाएगी। कृपया फोन कर हमारा और अपना समय नष्ट न करें। ईमेल peoplesfriend9@gmail.com व्हाट्सऐप 9897791822


सही सूचनाओं, ज्ञानबर्धक, मनोरंजक, विचारोत्तेजक जानकारियों, साहित्य इत्यादि के लिए देखिए हिंदी समाचार विचार वेबसाइट्स
peoplesfriend.page तथा uttaranchaljandrishtikon.pag
Hindi Blogs :  bharatiduniya.blogspot.com और gangaprawah.blogspot.com
अपने समाचार, रचनाएं, विज्ञापन, प्रेस नोट, आलेख, कविताएं, निबंध आदि प्रकाशित कराने एवं रिपोर्टर बनने के लिए आवेदन भेजें, ईमेल peoplesfriend9@gmail.com  पर या एसएमएस करें 9897791822 पर।


मकान, दुकान, भवन, प्लाॅट खरीदने, बेचने, किराये पर लेने अथवा देने, भवन निर्माण /  मरम्मत, पेंट आदि के लिए संपर्क करें।
प्रेम सिंह मेहरा
स्टेट बैंक एटीएम के सामने, शिवशक्ति मंदिर रोड
आवास विकास रुद्रपुर (ऊधमसिंह नगर) उत्तराखंड
मो. 9690718924, 9897972629